आज का यह आर्टिकल काफी खास होने वाला है उन लोगो जिनको अपनी Selfie और Video क्लिक करने का शोक है और साथ ही अपनी पिक्चर को लोगो के साथ share करने का भी शौक रखते है।
परन्तु बहुत से लोगो को अभी तक snapchat के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है जिन लोगो को स्नैपचैट के बारे में पता है उनको पूरी तरह से इस्तेमाल करना नहीं आता या फिर नहीं कर पाते आज की इस आर्टिकल में हम आपको इस app का पूरा review देने वाले है जिससे आपको पता लग जायेगा की Snapchat App क्या होता है और इसका किस तरह उपयोग किया जा सकता है
इस तरह के सभी सवालों का जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है इस पोस्ट को पूरी तरह बाद snapchat app में ऐसा कुछ नहीं रहेगा जो आपको पता नहीं होगा तो अगर आप स्नैपचैट के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
SnapChat App क्या है ?
दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते है की आखिर Snapchat होता क्या है दरअसल snapchat भी एक सोशल नेटवर्क platform है जिस तरह Facebook , Twitter , Whatsapp , YouTube , instagram etc हर social networking platform की अपनी एक पहचान है हर सोशल नेटवर्किंग मीडिया का उपयोग अलग -अलग तरीको से होता है उसी तरह snapchat app पर आप photo और video share कर सकते है।
परन्तु यह बाकि सोशल नेटवर्किंग साइट से बिलकुल ही अलग है क्योकि इसमें जो फोटो और वीडियो आपके द्वारा share की जाती है इसका एक टाइम पीरियड होता है और उस टाइम पीरियड के बाद वह फोटो और वीडियो अपने आप डिलीट हो जाती है।
आपको बता दे की इस सोशल networking app को 2011 में पेश किया गया था। जिसमे फोटो और वीडियो शेयर करने की सुविधा दी जाती है साथ ही इसमें फोटो क्लिक करने के बाद उसे एडिट और Filter करने के लिए भी Option दिए जाते है।
वही वीडियो को और मजेदार बनाने के लिए इसमें कई तरह के ऑप्शन दिए जाते है जिससे किसी भी वीडियो को फनी और entertainment बनाया जा सकता है इस app को Android और IOS दोनों के डिवाइस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Snapchat में जो आप फोटो और वीडियो शेयर करते है उस process को snap story कहा जाता है इस एप्प की खास बात यह है की इसमें आपके द्वारा share की गई फोटो और वीडियो 24 hours के बाद अपने आप गायब हो जाती है।
Snapchat काम कैसे करता है ?
जैसा की हमने बताया कि snapchat भी बाकि सोशल नेटवर्किंग एप्प की तरह ही है इसको यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको इसे play - Store से डाउनलोड करना पड़ेगा इस app को अभी तक 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने download किया है और इसकी star rate 4.1 है।
इस app को Install का लेने के बाद आपको इसमें Simple login होना है उसके लिए आपको एक Gmail ID और फ़ोन नंबर पड़ता है उसके बाद आपको एक अपना Unique user name डालना पड़ता है सारी information डालने के बाद आपका Snapchat account create हो जाता है।
जैसे ही आप snapchat में enter करते है तो आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है जो की आपको स्क्रीन में दिखाया गया है इसमें बीच में एक photo click करने है और इसकी right side में chat का option दिया जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपने friend को add कर सकते है और इसके left side की और story का option दिया जाता है जिस पर क्लिक करके आप अपनी कोई भी स्टोरी हरे कर सकते है।
snapchat Rules
1. Snapchat में वीडियो को रिकॉर्ड करने की सीमा 10 सेकंड का वीडियो ही आप अपने फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते है।
2. आपके द्वारा भेजा गया फोट और वीडियो को आपका फ्रेंड 10 सेकंड काट ही देख सकता है उसके बाद वह अपने आप डिलीट हो जाता है हालांकि आप उसका स्क्रीन शार्ट ले सकते है और उसकी जानकारी भी आपके फ्रेंड को हो जाएगी।
3. इसमें आपको मैसेज का रीप्ले 24 घंटो के अंदर करना होता है वरना वह मेस्सी अपने आप ही गायव हो जाता है।
4. snapchat में आप बिना कोई मैसेज भेजे ही Live chatting कर सकते है जोकि काफी अच्छी बात है।
Snap chat paid hai या free
वह aap बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ता इसको आप इसकी Official website से डाउनलोड करके इंस्टॉलस कर सकते है या फिर आप Direct play store से भी इसको इनस्टॉल कर सकते है।
अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा क्या snapchat को हर कोई यूज़ कर सकता है बिलकुल हां snapchat का यूज़ कोई भी कर सकता है यह एक photo और Video sharing app है जैसे आप Whatsapp और Facebook द्वारा अपने फ्रेंड से जुड़ सकते है।
उसी प्रकार इसकी मदद से आप अपने दोस्तों से Connect हो सकते है snapchat की मजेदार बात यह है की आप इसमें Selfie लेने के साथ साथ photo editing और Filter लगा सकते है और उस फोटो को आप चाहे तो अपनी गैलरी में save कर सकते है या फिर डायरेक्ट अपने friend को share कर सकते है
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।