दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए। फेसबुक क्या है ये तो शायद सभी इंटरनेट यूजर को पता ही है पर क्या आपको फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका के बारे में पता है। जी हां अपने बिल्कुल सही सुना है फेसबुक से बिल्कुल पैसे कमाया जा सकता है। ये बाद सुनकर बहुतो को आश्चर्य हो रहा होगा पर यकीन मानिये मु झूट नहीं बोल रहा हूँ। आज हम इसी के बारे में पूरी तरह से जानेंगे की आखिर कैसे हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है।
शायद अपने कभी फेसबुक का इस्तेमाल लाइक्स और शेयर करने के सिवा किसी दूसरे तरीके से नहीं किया। कैसे लगेगा आपको यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल कर अपने लिए फ्री के पैसे कमा सको। देखा जाए तो ऐसे बहुत से तरीके है जिनका इस्टेनल कर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है। जिनके बारे में आज हम जानेगे।
एक चीज तो हमे पहले से ही पता है की अगर किसी चीज को करने में आपको मजा आता है तो यकीन मानिये उस काम को करने से आपको ये कभी नहीं लगेगा। की आप कोई काम कर रहे है। बल्कि ऐसे काम करने में आपकी रूचि और बढ़ेगी।
इसके साथ -साथ अगर उस काम को करने से आपको आपसे भी मिल जाए तो क्या बात है। फेसबुक इस इस्तेमाल हम सभी लोगो रोजाना करते है तो मैंने सोचा क्यों न आप लोगो को ये बता दिया जाये की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते है।
फेसबुक क्या है ?
ये नाम बड़ा ही जाना सुना है फेसबुक ये एक सोशल नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल कर हम अपने दोस्तों और रिस्तेदारो से ऑनलाइन में जुड़ सके है ,यु कहे तो ये एक जरिया है दूसरे लोगो से जुड़ने का जैसे की हमे पहले से पता है की फेसबुक बिलकुल ही फ्री है ,इसमें हम फ्री में अकाउंट बना सकते है पेज बना सकते है और जितना चाहे इसका इस्तेमाल कर सकते है।
एक बात में आपको अभी से बता देना चाहता हूँ की कोई भी काम करने के फेसबुक आपको कभी भी पैसे नहीं देगा। लेकिन हां ये बाद भी उतना ही सच है की हम इसका इस्तेमाल जरूर कमा सकते है। क्योकि फेसबुक में करोड़ो लोगो का अकाउंट बना हुआ है और जिन तक हम बड़ी आसानी से पहुंच सकते है। तो फिर चलिए जानते है की कैसे हम फेसबुक से पैसे कमा सकते है।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए।
यहां में आप लोगो से कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल करके कोई भी फेसबुक से अच्छे पैसे कमा सकता है। आगे बढ़ने से पहले एक बार पैसे कमाने वाला एप्प डाउनलोड करके देखिये।
कैसे फेसबुक पेज से पैसे कमाए
स्टेप 1. सबसे पहले Niche ढूढे
आपको पहले ये सोचना होगा की आप किस टॉपिक के ऊपर ज्यादा ज्ञान है। उसी के अनुशार ही आप उस niche में ही अच्छा लिख सकते है और आपका उसमे ज्यादा इंटरेस्ट हो , यदि आपका इंटरेस्ट किसी दूसरी चीज में होगी तब आप कभी भी एक दूसरे टॉपिक में अपना काबिलियत नहीं दिखा सकते। तो सबसे पहले अपना niche decide करो।
स्टेप 2. अपने फसेबूक पेज में कंटेंट पब्लिश करो
कहा जाता है की फेसबुक पाए से बहुत ही काम आर्गेनिक ट्रैफिक आती है। हां ये बात तो सही है लेकिन अगर आप निरंतर मात्रा में अच्छे कंटेंट पब्लिश करोगे तब आपके विसिटोर्स का आपके ऊपर विश्वास होगा और जिसकी बदौलत आप धीरे धीरे ज्यादा व्यूअर को अपने तरफ आकर्षित कर सकते है।
हर दिन आर्टिकल पब्लिश करना सबके लिए मुमकिन नहीं है इसीलिए आपके पास आर्टिकल्स की रिज़र्व होनी चाहिए ,ताकि आपका काम कभी रुक न जाए इसके साथ साथ आप पोस्ट Schedule भी कर सकते है।
स्टेप 3. दुसरो के साथ रिलेशनशिप बनाए
अगर हम मार्केटिंग की बात करे तब रिलेशनशिप बिल्डिंग बहुत ही जरुरी है क्योकि अगर आपका पेज बहुत ज्यादा पॉपुलर है तब तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्योकि इससे दूसरे advitisers आपके पेज में अपना Ad publish करने के लिए आपको पैसे देंगे।
इसके साथ आपका उसके साथ अच्छा रिलेशनशिप भी बन जाएगा और जिसका इस्तेमाल आप भविष्य में कर सकते है। जिसे की स्पॉन्सर्ड पोस्ट कहते है। ीके साथ साथ आप दूसरे ब्रांड के भी ad publish कर सकते है।
स्टेप 4. Make More Money
जैसे जैसे आपका फैन बेस बढ़ता जाएगा वैसे आपके ज्यादा पाइए कमाने के रस्ते भी खुल जाएंगे। जैसे की एफिलिएट मार्केटिंग जो की ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है।
आप प्रोडक्ट को बेचकर कैसे पैसे कमाए
आप फेसबुक की Make an ऑफर का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है प्रोडक्ट्स बेचकर।
इसे करने के लिए आप किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने लिंक बॉक्स में दे सकते है और उसके साथ कूपन कोड भी दे सकते है ताकि जो उस चीज को ख़रीदे उसे उसमे डिस्काउंट भी मिले।
इसे साथ आप दूसरे ecommence साइट के एफिलिएट लिंक भी इस्तेमाल कर सकते है जो की अच्छी कमिशन प्रदान करती है जैसे आप अमेज़न , फ्लिपकार्ट ,स्नैपडील जैसे वेबसाइट की एफिलिएट प्रोग्राम इस्तेमाल कर सके है।
फ्रीलान्स फेसबुक मार्केटर बनकर पैसे कमाए
आप एक फेसबुक मार्केटर बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन एक बेहतरीन फेसबुक मार्केटर बनने के लिए आप में कुछ विशेषताए होनी चाहिए जैसे की
- आपको फेसबुक के स्टेटिस्टिक्स पढ़ने आना चाहिए ,इसका मतलव है की आपको ये पता होना चाहिए की किस प्रकार के पोस्ट को कब पब्लिश करने से वो ज्यादा बेहतर परफॉर्म करती है
- आपके अच्छी स्ट्रेटेजी बनाने की समझ होनी चाहिए क्योकि कोई भी कैंपेन को सक्सेसफुल करने के लिए एक अच्छी स्ट्रेटेजिक प्लानिंग बहुत जरुरी है।
- आपमें अच्छे फेसबुक फ्रेंडली कंटेंट लिखने की कला होनी बहुत जरुरी है। क्योकि इससे ही पता चल जाता है की किस प्रकार के पोस्ट को लोग ज्यादा पसंद करने वाले है।
- आपको ये हमेसा से पता होना चाहिए की किस टाइप की कंटेंट कब ज्यादा अच्छा परफॉर्म करती है।
फेसबुक एप्प से पैसे कमाए
अगर आपको एप्प्स डेवेलोप करना पसंद है तब तो आप बड़ी आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते है आप चाहे तो फेसबुक के साथ मिलकर काम कर सकते है आप अकेले भी ये काम कर सकते है। एप्प डेवेलोप करने के बाद उसमे आप बैनर एड्स या दूसरे कम्पनीज के एड्स डालकर भी पैसे कमा सकते है।
फेसबुक अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए।
ये एक ट्रेंड सा बन गया है की आप अपने पुराना फेसबुक अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते है इन एकाउंट्स को दूसरे मार्केटर ज्यादातर खरीदते है क्योकि इन एकाउंट्स जो की पुराने होते है उन्हें फेसबुक ज्यादा प्रेफरेंस देती है ,और अगर आपके अकाउंट में अच्छे फैन फोल्लोविंग पहले से हो तो फिर इनकी कीमत और भी ज्यादा होती है।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
इसके लिए आपको पहले फेसबुक ग्रुप बनाना पड़ेगा और कोशिस कीजिए की इसमें 10 हजार से ज्यादा मेंबर हो और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है की वो सारे मेंबर्स एक्टिव होने चाहिए अपने ग्रुप के मेंबर को हमेशा Engage कर के रखना चाहिए इसके लिए आप रिलेवेंट question ,blog post ,images और polls की मदद ले सकते है।
यहां आप नीचे लिखे तरीको का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है।
- Paid Surveys से
- Sponsored content को publish कर
- अपने प्रोडक्ट /बुक/सर्विसेज को बेचकर
- एफिलिएट मार्केटिंग से
PPC नेटवर्क से पैसे कमाए
PPC या कॉस्ट पैर क्लिक एक इंटरेस्ट एडवरटाइजिंग मॉडल है जिसे की वेबसाइट में ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है ,और जब भी व्यूअर द्वारा एड्स पर क्लिक होता है तब एडवरटाइजर पब्लिशर्स को पैसे देते है। ऐसे बहुत से नेटवर्क मौजूद है जैसे Viral 9 ,Revcontent इत्यादि। इसके लिए आपकी ऐसे नेटवर्क में Signup करना होता है फिर उनके कंटेंट्स को शेयर करना पड़ता है और क्लिक के अनुसार आपको पैसे मिलते है और अगर फंस टियर 1 कन्ट्रीज से हुए तो फिर आप और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।
PPV प्रोग्राम ज्वाइन करे।
ये भी PPC के तरह ही है लेकिन इसमें व्यू के पैसे मिलते है इसमें आपको कोई भी PPC प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है जैसे की Vidinterest ,उनके वीडियो को शेयर करना पड़ता है और जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी उतनी ज्यादा व्यू होगी और जितना ज्यादा व्यू उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते है।
PPD प्रोग्राम ज्वाइन करे
ये भी PPV के तरह ही है लेकिन इसमें डाउनलोड के पैसे मिलते है इसमें आपको कोई भी PPD प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है उनके प्रोडक्ट्स को डाउनलोड करना पड़ता है और जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी उतनी ज्यादा डाउनलोड होगी और जितना ज्यादा डाउनलोड उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते है।
इसके आलावा आपके पास भी कोई बिज़नेस है या कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप अपना भी प्रमोशन कर सकते है जिसके लिए आपको एक फेसबुक पेज बनाना पड़ेगा और निरंतर उसमे नई नई जानकारी देनी पड़ेगी जिससे की आप पर लोगो का ट्रस्ट बढ़ेगा और वो लगातार आपके ब्लॉग को पढ़ने लगेंगे।
मैंने जो भी तरीके आप लोगो से शेयर करी वो सरे काम में ला सकने वाले तरीके है पर जो याद रखने वाली बात है वो ये है की सबसे पहले पेज को अच्छे तरीके से बनाने की सोचो फिर उससे कमाने की आपका मकसद ये होना चाहिए की कैसे आप बेहतर बेहतर जानकारी लोगो तक पहुंचाए और न की सिर्फ Advertisement लिंक्स शेयर करे क्योकि लोगो को मुर्ख समझने की गलती न करो उन्हें आपसे जुड़े रहेंगे और जब उन्हें लगा की आप और क्वालिटी कंटेंट पब्लिश नहीं कर रहे हो तब वो भी आपको छोड़ किसी दूसरे पेज के तरफ रुख करेंगे।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।
Wowow great
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएं