दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए। क्या आप जानते है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते है या जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे है। आज के इस लेख में हम आपको विस्तार में बताएंगे के इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है ,हर कोई ऑनलाइन काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे है ,वैसे तो बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाए जा सकते है। लेकिन इंस्टाग्राम पिछले कुछ सालो में जनता के सामने काफी उभर के आ रहा है। तो चलिए स्टार्ट करते है।
कई लोग सिर्फ 1-2 साल इंस्टाग्राम पर मेहनत करके आज काफी अच्छा पैसा छाप रहे है। आप हमारा यकीन मानिए अगर आप हमारे पोस्ट को अच्छे से पढ़ते है तो आप भी काफी अच्छी एअर्निंग कर सकते है। लेकिन आपको हर एक बात को अच्छे से समझना होगा। लेकिन इससे पहले हम जाने की इंस्टाग्राम से पैसे Earn कैसे करे उससे पहले नीचे दिए गए कुछ स्टेप को जान लेते है जोकि बहुत लाभकारी है।
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।
देखिये जब तक आप किसी पेड़ के बीज को लगाकर अच्छे से उसकी देख भाल नहीं करेंगे तब तक आपको वो बीज बड़ा होकर फल नहीं दे सकता। ऐसे ही इंस्टाग्राम में होता है , जब तक आप अपने अकाउंट को अच्छे से ग्रो नहीं करोगे तब तक आपको रिजल्ट नहीं मिलेगा यहां एक और बात है आप आम के पेड़ को लगाकर वहा से सेव की उम्मीद नहीं कर सकते। कहने का मतलव यह है की अगर आप ऐसे ही किसी टॉपिक को उठाकर उस पर इंस्टाग्राम पेज बना लेते है तब आप ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते। तो चलिए इसके बारे में आगे जानते है।
1. Choose A Niche
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की आपको ऐसे ही किसी टॉपिक को उठाकर उस पर अकाउंट नहीं बनाना है। बल्कि आपको अच्छे से अपने इंटरेस्ट को देखकर रिसर्च करके एक niche को चुनना है। Niche का मतलव आपको अपने इंटरेस्ट में छोटे से छोटे विषय को चुनना है। और इस बात का ध्यान रखना है की हम आगे इस लेख में जो आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे है वो भी आपके niche पर अच्छे काम कर सके।
अगर आपको अभी भी niche के बारे में पता नहीं चला या आपको समझ नहीं आ रहा की आप कौन सा निचे चुने तो हम आपको एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आपका इंटरेस्ट डॉग्स में है , तो आप डॉग्स के फ़ूड पर अपना इंस्टाग्राम पेज बना सकते है , डॉग्स के फ़ूड के बारे में विस्तार में बता सकते है।
2. Post Frequency
एक Niche को चुन लेना ही काफी नहीं है , आपको अपने इंस्टाग्राम के पेज का नाम आदि अच्छे से चुनकर उस पोस्ट भी करने होंगे। आपको शुरू में अपने अकाउंट को ग्रो करने के लिए मिनिमम 2 पोस्ट करने होंगे। और जब आपका अकाउंट ग्रो हो जाएगा तो आप हर रोज का भी कर सकते है।
लेकिन इस बात पर ध्यान दीजिएगा आपका कोई भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जिस दिन आप पोस्ट न करे। क्योकि ऐसा करने से अकाउंट की रीच कम हो जाती है।
आप चाहे तो आने वाले दिन के लिए पोस्ट को पहले से ही Schedule करके रख सकते है। हम पोस्ट को Schedule करने Hootsuite App का इस्तेमाल करते है। यह काफी अच्छा App है आप भी इसका इस्तेमाल पोस्ट Scheduling के लिए कर सकते है।
3 Stories
आपको हर रोज इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ साथ कम से कम एक स्टोरी तो डालनी है। अगर आप हमारी मैंने तो शुरू में हर रोज 5 स्टोरी डाले और आगे जाकर आप अकाउंट ग्रो होने के बाद 1-2 भी दाल सकते है।
कहा जाता है की जो इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरीज नहीं डालता वो जिन्दा लाश के बराबर होता है। आपके followers स्टोरेज से काफी इनक्रीस हो सकते है। आप स्टोरीज की रीच बढ़ाने के लिए उनमे Hashtags का इस्तेमाल कर सकते है।
4. Engagement
अगर आपको इंस्टाग्राम पर Engagement चाहिए तो आपको हैशटैग्स का इस्तेमाल जरूर करना होगा। कई लोग बिना हैशटैग्स डाले इंस्टाग्राम पे पोस्ट करते रहते है और कई तो हर पोस्ट में Same हैशटैग्स का इस्तेमाल करते है। यह एक बहुत बड़ी गलती है। आपको कभी भी हैशटैग्स को रिपीट नहीं करना है और हर पोस्ट में अलग अलग हैशटैग डालने है।
हैशटैग हमेशा आपके पोस्ट के रिलेवेंट होने चाहिए ,मतलब के आपको वो ही हैशटैग का इस्तेमाल करना है जो आपके पोस्ट से सम्बंधित हो तभी आपको क्वालिटी follower मिल सकते है।
5. Cross Promotion
शुरू में आप क्रॉस प्रमोशन करके अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते है। क्रॉस प्रमोशन को समझने के लिए उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका डॉग्स से सम्बंधित पेज है और अपने किसी डॉग्स से सम्बंधित पेज से कांटेक्ट जिसके follower भी आपके जितने followers है उसके आस पास ही है।
अपने दूसरे डॉग्स के पेज के ओनर को कहा की आप उसके अकाउंट पर अपना पोस्ट करना चाहते है और बदले में वो भी आपके अकाउंट पर पोस्ट कर सकता है इसे क्रॉस प्रमोशन कहते है। इसमें दोनों अकाउंट ग्रो होते है ,क्योकि दोनों एक दूसरे को टैग कर देते है।
पैसे कैसे कमाते है।
अगर आप इंस्टाग्राम से अच्छी खासी एअर्निंग करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।
1. किसी के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए।
जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवर हो जाएंगे तब आपसे काफी अकाउंट कांटेक्ट करेंगे और आपको अपने अकाउंट को प्रमोट करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताने के लिए की आप अकाउंट प्रमोशन को एक्सेप्ट करते है। अपने पेज के हाइलाइट्स के सेक्शन में भी दाल सकते है।
2. Brand को प्रमोट करके।
अगर आप अपने अकाउंट को किसी अच्छे निचे में ग्रो करते है जो बहुत सरे ब्रांड्स आपको प्रमोट करने के लिए पैसे देंगे। उदाहरण के लिए अगर आपका डॉग्स से सम्बंधित अकाउंट है और आपने उसे अच्छे से ग्रो किया है तो आपको काफी ब्रांड्स स्पांसर करेंगे जो डॉग्स से सम्बंधित प्रोडक्ट बेचते होंगे।
अगर आप जानना चाहते है की इंस्टाग्राम के आलावा ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन -कौन से तरीके है तो आप हमारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए लेख को पास सकते है। इसमें हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार में अच्छे से बताया है।
3. फोटोज को बेचकर
अगर आपको फोटो खींचना अच्छा लगता है और आप एक अच्छे फोटोग्राफर हो तो आप इंस्टाग्राम की सहायता से अपनी क्लिक की गई फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको अपनी फोटो अपना वॉटरमार्क डालकर पोस्ट की डिस्क्रिप्शन में अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन देनी होगी। ताकि अगर आपकी फोटो किसी को अच्छी लगे तो वो डायरेक्ट आपसे कांटेक्ट करके उस इमेज को खरीद सके।
4. एफिलिएट मार्केटिंग
अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं पता तो हम आपको एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आपकी एक कपडे बेचने की दुकान है और आप किसी वजह से कपडे खुद जाकर कस्टमर को बेचना नहीं चाहते या फिर आपसे कपडे बिक नहीं रहे है।
तो ऐसे में आप किसी बन्दे को काम पर रखते है और उसे कहते है की अगर तुम मेरे कपडे को बिकवाते हो तो में तुम्हे इतने पैसे कमिशन के तोर पर दुगा। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते है।
ऐसा ही ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग में होता है। इसमें कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक दी जाती है अगर कोई व्यक्ति सामान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते है। आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम्स से जुड़ना होगा।
जैसे की हमारे भारत में अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम मशहूर है ,आप अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते है। और वहा से अपने अकाउंट से सम्बंधित किसी प्रोडक्ट को उठाकर अपने पेज पर बेच सकते है।
उदाहरण के तोर पर अगर आपका डॉग्स का इंस्टाग्राम पेज है तो आप अमेज़न से किसी डॉग फ़ूड के प्रोडक्ट की लिंक उठाकर उसे इंस्टाग्राम पेज की बायो या स्टोरीज के स्वाइप अप फीचर के जरिए प्रमोट कर सकते है।
5. अपने प्रोडक्ट को बेच कर
आप चाहे तो अपने प्रोडक्ट को भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। उदाहरण के तोर पर अगर आप किसी ebook को सेल कर रहे है तो आप उसे अपने इंस्टाग्राम पेज से प्रमोट करके इंस्टामौज पर लिस्ट करके पैसे कमा सकते है।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप अपने प्रोडक्ट का नाम और डिस्क्रिप्शन की कॉपी राइटिंग अच्छे से करे ताकि लोग आपके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा ख़रीदे।
6. इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर
और आपके अकाउंट पर अच्छे फोल्लोवर और इंगेजमेंट है और खासकर आपका अकाउंट किसी अच्छे निचे पर है। जोकि इंस्टाग्राम पर पॉपुलर है। तो आपको ऐसे अकाउंट को बेचकर काफी अच्छी कमाई हो सकती है। ध्यान दीजिए आपके अकाउंट पर अच्छी इंगेजमेंट होनी चाहिए। कोई भी अकाउंट Buyer सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट के इनसाइट्स का स्क्रीनशोर्ट देखता है। तो ऐसे में आपको इंगेजमेंट को बढ़ाना होगा।
7. इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनकर
अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर लेते है तो आप दूसरे ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सके है। इसके लिए आपको ब्रांड से कांटेक्ट करना होगा जिसके लिए आप सीधे इंस्टाग्राम पेज पर भी मैनेज कर सकते है या फिर उन्हें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी कांटेक्ट कर सकते है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।