Followers

Aadhaar upi registration इन बैंको में शरू हुआ | बिना डेबिट कार्ड के आधार कार्ड से ऐसे करे upi pin सेट 2023

हेलो दोस्तो आज की इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की किस किस बैंक में अबतक आधार upi रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आगया है और कैसे अगर आपके पास ATM कार्ड नहीं तो आप आधार कार्ड की मदद से अपनी UPI पिन सेट कर सकते है तो चलिए फिर शुरू करते है 


तो दोस्तों अगर आप भी ATM कार्ड न होने की वजह से UPI फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है की अब आप बिना ATM /Debit कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से अपना UPI पिन बना सकते है बहुत आसानी से तो चलिए फिर आज हम जानते है आधार बेस्ड UPI फीचर अपडेट के बारे में | 

तो दोस्तों आज मै आपको बताऊँगा की कैसे आप अपने स्मार्ट फ़ोन्स में आधार UPI का लाभ उठा सकते है लेकिन उससे पहले आपको बता दूँ की आपको इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है 

तो दोस्तों सबसे पहले मै आपको उन बैंको की लिस्ट के बारे में बता देता हूँ जिन बैंको में अभी तक ये फीचर लागु हो चुका है वैसे तो सभी बैंको को आदेश दे दिया गया है की वे आधार UPI फीचर जल्द से जल्द इनेबल कर दें लकिन अभी तक कुछ बैंको ने ही इस फीचर को लागु किया है धीरे धीरे सभी बैंको में ये फीचर आजायेगा तो चलिए मै आपको उन बैंको की लिस्ट दिखा देता हूँ जिन बैंको ने आधार फीचर इनेबल कर दिया है उसके बाद मै आपको बताऊँगा की कैसे आप आधार कार्ड की मदद से अपना UPI पिन सेट कर सकते है  

Aadhaar upi registration bank list 

1 . Central bank of india 

2 . Canara bank 

3 . Uco  Bank 

4 . Indusind Bank 

5 . Cosmos Bank 

6 . Kerala Gramin Bank 

7 . Karnataka Gramin Bank 

8 . Rajsthan State Cooperative Bank 

9 . Punjab and Sindh Bank 

NPCI के अनुसार आधार ओ टी पी UPI पिन की समय सीमा 30 जून 2022 तक था लकिन अभी तक ज्यादा तर बैंको ने उसको लागू नहीं किया है और मेरे हिसाब से अभी तक ये BHIM UPI  ऐप्प के द्वारा ही आधार UPI पिन सेट किया जा सकता है और भी UPI ऐप्प है जिनमे ये फीचर बहुत जल्द इनेबल कर दिया जायेगा | 

तो चलिए अब मै आपको बता देता हूँ की अगर आपके बैंक ने आधार UPI फीचर इनेबल कर दिया तो कैसे आप बिना ATM कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड की मदद से UPI  पिन सेट कर सकते हैं  

1 . आधार UPI पिन सेट करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में कोई भी UPI ऍप इनस्टॉल करना है जैसे की BHIM ऐप्प और इनस्टॉल करने बाद आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है जैसे की आपको बताया जायेगा | 

2 . तो दोस्तों अगर आपने UPI ऐप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लिया है तो आपको उस ऐप्प में मोबाइल नंबर से REGISTRED कर लेना है याद रहे आपको मोबाइल नंबर वही डालना है जो आपके बैंक से लिंक है और आधार कार्ड में भी वही लिंक है उसके बाद आप ऐप्प के HOME SCREEN पर आजायेंगे आने के बाद ऐप्प के सारे फीचर दिखेंगे अब आपको उस ऐप्प को इस्तेमाल करने लिए बैंक जोड़ना होगा और UPI पिन बनाना होगा 

3 . अब आपको अपना बैंक जोड़ने के लिए सबसे ऊपर प्रोफाइल वाले ऑप्शन पे क्लिक करना होगा और क्लिक करने  आपको  जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना होगा और अपना बैंक चुनना होगा जैसे ही आप बैंक पे क्लिक करेंगे तो आपका बैंक वेरीफाई होगा और आपका बैंक सामने आजायेगा अगर वही नंबर आधार में और बैंक में लिंक है तो 

4 . उसके बाद जब आप बैंक चुन लेंगे तो आपको दो OTP REACIVE होंगे एक आपके बैंक से और एक आपके आधार से आपको OTP भर के बैंक जोड़ लेना है अब आगे आपको पेमेंट करने के लिए UPI पिन की जरुरत पड़ेगी तो UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने बैंक पे क्लिक करना है और आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन दिखेंगे आपको सेट UPI PIN वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है

5 .उसके बाद आपको आधार नंबर वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है और जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे आधार कार्ड का शुरू का 6 नंबर डालने का ऑप्शन आजायेगा तो आपको अपने आधार का शुरू का 6 नंबर डाल देना है  डालने के बाद आपको कुछ नहीं करना है आपको इंतज़ार करना है 

6 . अब आपको दो OTP मिलेंगे एक आपके बैंक के तरफ से और दूसरा UIDAI यानि आधार के तरफ से आपको OTP  भर देना है और आगे बढ़े पे क्लिक कर देना है | 

7 . उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको NEW UPI PIN डालने के लिए कहा जायेगा तो आपको अपना नई UPI PIN डाल देना है और फिर एक बार आपको कन्फर्म करने के लिए बोलेगा तो आप दुबारा से वही UPI PIN डाल देना है और कन्फर्म वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है | 

8 . इतना करने के बाद आपका आधार कार्ड से UPI PIN SET हो जायेगा उसके बाद आप अपने फ़ोन् से UPI पेमेंटस कर पाएंगे बहुत आसानी से | 

तो दोस्तों इस तरह से मैंने आपको DETAILS में बताया की कैसे आपको आधार कार्ड से UPI PIN सेट करना है अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं उसके बाद भी अगर आपको TUTORIAL वीडियो देखना है तो ये देखें 


अगर आपको ये सारी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमैंट्स करके जरूर बताये और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें 

 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने