दोस्तों जैसे की आप लोगो को पता था की पैन - आधार को जोड़ने का जो लास्ट Date था वो 31 मार्च 2023 था लेकिन अब आपके लिए बड़ी खुसखबरी है अब इसकी अंतिम तारिक को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है चलिए मै आपको विस्तार से बताता हूँ
पैन -आधार को जोड़ने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया |
कर दाताओं को कुछ और समय प्रदान करने के लिए ,पैन और आधार को जोड़ने की तारीख को बढाकर अब 30 जून 2023 कर दिया गया है जिससे व्यक्ति अपने आधार को पैन कार्ड से जोड़ने के लिए निर्धारित प्राधिकारी को बिना किसी प्रतिक्रिया का सामना किये सूचित कर सकते है इस आशय की अधिसूचना अलग से जारी की जा रही है |
आयकर अधिनियम 1961 (अधिनियम ) के प्रावधानों के तहत प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई 2017 को पैन आवंटित किया गया है और आधार संख्या प्राप्त करने के लिए पात्र है को अपने आधार को निर्धारित प्राधिकारी को सूचित करना आवश्यक है या 31 मार्च , 2023 से पहले निर्धारित शुल्क के भुगतान पर ऐसा करने में विफलता 1 अप्रैल 2023 से अधिनियम के तहत कुछ नतीजों को आकर्षित करेगी पैन और आधार को जोड़ने के उदेस्य से आधार को निर्धारित प्राधिकारी को सूचित करने की तिथि अब 30 जून , 2023 तक बढ़ा दी गयी है |
1 जुलाई , 2023 से , कर दाताओ के पैन जो अपने आधार को आवश्यक रूप से सूचित करने में विफल रहे है , निष्क्रिय हो जायँगे और पैन के निष्क्रिय रहने की अवधि के दौरान परिणाम कुछ इस प्रकार होंगे |
1 . ऐसे पैन के लिए कोई रिफंड नहीं किया जायेगा |
2 . ऐसे रिफंड पर उस अवधि के लिए व्याज देय नहीं होगा जिसके दौरान पैन निष्क्रिय रहता है |
3 . टीडीएस और टीसीएस की कटौती / एकत्रीकरण उच्च दर पर किया जायेगा। , जैसा की अधिनियम में प्रावधान है
4 . 1,000 रुपये के शुल्क के भुगतान के बाद निर्धारित प्राधिकारी को आधार की सुचना देकर पैन को 30 दिनों में फिर से ऑपरेटिव बनाया जा सकता है |
जिन व्यक्तियो को पैन -आधार लिकिंग से छोट दी गयी है वे ऊपर उलेखित परिणामो के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे | इस श्रेणी में निर्दिस्ट राज्यों में रहने वाले अधिनियम के अनुसार एक अनिवासी एक व्यक्ति जो भारत का नागरिक नहीं है या पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय अस्सी वर्ष या उससे अधिक आयु के वयक्ति शामिल है
बताया जा रहा है की अबतक 51 करोड़ से अधिक लोगो ने पैन - आधार को लिंक कर चुके है अगर आप भी चाहते है की आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कर दिया जाये तो आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल पे जाकर कर सकते है
पैन - आधार लिंक करने की अंतिम तारीख अब 30 जून 2023 कर दिया गया है |
#पैनआधारलिंकअंतिमतारीख #panaadhaarlinklastdate