Followers

क्या UPI से पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज ? NPCI ने सर्कुलर लागू किया देखें क्या और कितना है चार्ज

 हेलो दोस्तों अगर आप UPI का इस्तेमाल करते है तो अब आपको देना पड़ सकता है Charge क्या है Rules और कितना देना पड़ेगा Charges अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें चलिए फिर शुरू करते है 



UPI Payments Charges : यूपीआई आने के बाद देश के भीतर डिजिटल पेमेंट्स के छेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है आज के समय एक छोटे दुकानदार से लेकर बड़ी बड़ी इ - कॉमर्स कंपनी यूपीआई नेटवर्क से जुड़ी है बीते सालो में यूपीआई से होने वाली transaction में एक Record वृद्धि देखने को मिली है आज के समय हम में से अधिकतर लोग युपिआई के जरिये पेमेंट्स करना पसंद करते है हालांकि नए वित् वर्ष यानी 1 अप्रैल से 2 हजार रुपये से अधिक की राशि के लिए यूपीआई पर PPI का उपयोग करने से लेनदेन मल्य का 1 .1 प्रतिशत शुल्क के रूप में देना पड़ेगा NPCI (NATIONAL PAYMENTS CORPORATION OF INDIA ) ने यूपीआई से जुड़ा एक सर्कुलर निकाला है इसमें यूपीआई से होने वाले मर्चेंट्स पेमेंट्स पर प्रीपेड पेमेंट्स इंस्टूमेंट्स यानी (PPI) चार्जेज लगाने की बात कही गयी है आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से 

2 हजार से अधिक राशि पर इतना देना होगा चार्ज 

* मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NPCI के सर्कुलर में बताया गया है की 2 हजार से अधिक राशि का ट्रांसक्शन करने पर इंटरचेंज फीस को वसूला जायेगा 

* इसके अंतर्गत UPI से PPI के जरिये 2 हजार से अधिक की लेन देन करने पर इंटरचेंज फीस राशि का कुल 1.1 प्रतिशत देना होगा | 

* NPCI की प्रेस रिलीज़ में इस बात की जानकारी दी गयी है की प्रीपेड पेमेंट्स इंस्टूमेंट (PPI) को UPI इंटर ओपररेबल इकोसिस्टम के साथ जुड़ने की अनुमति दी गयी है 

* ऐसे में इंटरचेंज चार्ज PPI मर्चेंट्स ट्रांसक्शन करने पर देना है बैंक अकाउंट से बैंक अकाउंट में  पैसे ट्रांसफर करने पर कोई इंटरचेंज चार्ज नहीं देना है 

* इंटरचेंज चार्ज मर्चेंट ट्रांसक्शन पर देना है 

* वही सर्कुलर में इस बात का जिक्र भी किया गया है की बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट की बिच होने वाली पियर टू पियर और पियर टू पियर मर्चेंट्स में होने वाली ट्रांसक्शन कोई शुल्क नहीं देना है | 

1 अप्रैल से लागू होगा नियम 

* ये नया नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जायेगा 

* वही इस नियम के लागू होने के बाद नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया इसकी समीक्षा बैठक 30 सितम्बर 2023 पहले करेगी 


तो दोसतों मैंने आपको UPI चार्जेज से रिलेटेड जानकरी इस आर्टिकल में दे दिया है आसा करता हूँ की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो इस आर्टिकल के बारे में कमेंट्स करके जरूर बताएं 


#NPCI  #NPCICHARGES  #UPI 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने