हेलो दोस्तों तो कैसे है आप लोग आज के इस आर्टिकल में मै आपको बताने वाला हूँ की अगर आप भी इस बात को लेके बहुत ज्यादा परेशान है की आप भी अगर पेमेंट करते है UPI के द्वारा और आपका भी 1.1 % चार्ज लगेगा तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आपका Confusion दूर हो जायेगा तो चलिए फिर शरू करते है मै आपको details में बताता हूँ
* दोस्तों आप के लिए UPI एकदम मुफ्त है अगर आप अपने बैंक अकाउंट से किसी और के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर रहे है तो
* और आप अपने वॉलेट Paytm , Phonepay , Googlepay से किसी भी Individual वॉलेट में मुफ्त में पैसा ट्रांसफर कर सकते है |
अब सवाल है की फिर 1 .1 % फीस किस बात की हैं
मान लीजिए आप एक दुकान पर जाते है आपने 2000 रूपये तक का सामान खरीद और दुकान ने आपको अपने Paytm , Googlepay Phonepe वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने को कहा तो आपको कोई भी Exrta फीस नहीं देनी है
अगर दूकानदार आपको अपने बैंक अकाउंट में UPI के द्वारा पैसा डालने को कहता है तो किसी भी तरह की फीस नहीं लगेगी
आप Phonepe , Patym , Googlepay खोलेंगे तो पाएंगे की उसमे भी UPI पेमेंट का ऑप्शन होता है आप वह इस्तेमाल करते है तो कोई चार्ज नहीं लगेगा
अब मान लीजिए की आपने 2100 रूपए का सामान ख़रीदा और दूकानदार आपको अपने UPI या बैंक अकाउंट के बजाय वॉलेट में पैसा भेजने को कहता है तो उस 2100 रूपए के ट्रान्जेशन पर 1 .1 फीस लगेगी
या फीस देगा कौन ? खरीदार या मर्चेंट ?
यह फीस मर्चेंट ही देगा खरीददार को यह फीस नहीं देनी होगी
अगर आप 2000 रूपये से ज्यादा का सामान खरीदते है और दूकानदार आपको अपने वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने को कहता है तो आप उसे उसका अकाउंट नंबर या UPI ID देने के लिए बोल सकते है
अगर फिर भी दूकानदार नहीं मनता है तो या उसके पास बैंक अकाउंट या UPI ID देने के लिए बोल सकते है
अगर फिर भी दुकानदार नहीं माना तो या उसके पास UPI ID नहीं है जो लगभग असम्भव सा है तो आप पेमेंट कीजिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा
जो 1 .1 लगेगा ट्रांजेक्शन पर वह दुकानदार के अकाउंट से कटेगा।
यह क्यों किया जा रहा है ?
इसका पहला कारण तो UPI के चलन को बढ़ाना है हर दुकानदार अपना 1.1 लगेगा और वह दुकानदार उसको बचाने के लिए बैंक ट्रांसफर या UPI के उपयोग करने को प्राथमिकता देगा और देना भी चाहिए जब आपके पास बैंक अकाउंट है तो उसी में पैसा ले लो छोटा मोटा Payment Wallet में ले लो। लेकिन 2000 से ऊपर वाले Transaction Bank Account या UPI में ही कीजिये यह एकदम मुफ्त रहेगा सभी के लिए।
दूसरा कारण है Compliance World Bank और Committee Payment And Market Infrastructure ने यह सुझाव दिया था की इस तरह के Online Transaction पर 1.1 % Intercharge Fee लगनी चाहिए वही किया जा रहा है।
तीसरा कारण है सभी Transaction को Transparentबनाना और Taxation के दायरे में लाना।
तो दोस्तों यही था UPI को लेके अपडेट जिससे सभी USERS परेशान थे जो की मैंने आपको पूरा डिटेल्स में बता दिया है तो उम्मीद करता हूँ की आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोसतों में इसे जरूर शेयर करे |
#चार्ज #पेमेंट #किया #यूपीआई #किसी #ज्यादा #रिपोर्ट #रुपये #UPI #ग्राहकों #ट्रांसक्शन #मीडिया #प्रतिशत #जिरए #सरकार #Trans #great #news #come #users #crores #people #happy #hear #transaction #upitransaction