ब्रांच अप्प से लोन कैसे ले की जानकारी को जानकर आप भी ब्रांच ऐप में लोन राशि के लिए आवेदन करके लोन राशि को ले सकते है दोस्तों अगर आपको लोन की आवशयक्ता है और अगर आप लोन लेना चाहते है तो ब्रांच अप्प से लोन राशि लेने के लिए आपको आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और फिर अगर आप ELIGIBLE होंगे तो आपको लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में दे दी जाएगी
ब्रांच ऐप से लोन के लिए आपको सबसे पहले सम्पूर्ण जानकरी को हासिल करना होगा उसके बाद में आपको आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और पात्र होने पर आपको लोन राशि प्रदान की जाएगी अनेक व्यक्तिओं वर्तमान समय में लोन राशि के लिए अवदान किया हुआ है और लगभग सभी को लोन राशि मिला है आप भी आवेदन करके आसानी से लोन ले सकते है अगर आप ब्रांच अप्प से लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा |
Branch App क्या है ?
ब्रांच ऐप एक ऐसा ऐप है जो की लोन राशि प्रदान करता है इस ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति 500 से लेकर 50000 रुपये तक का लोन ले सकता है ब्रांच ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है ब्रांच ऐप का लिंक निचे आपको दिया है जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर चले जाएंगे और सामने आपको ब्रांच ऐप इनस्टॉल करने का ऑप्शन मिलेगा बस आपको इनस्टॉल कर लेना है
19 मार्च 2015 को इस ऐप को प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और तभी से इस ऐप से लोन प्रदान किया जा रहा है लगातार जैसे जैसे व्यक्तिओं की इस ऐप के बारे में पता लगता जा रहा है वैसे वैसे आवशयकता पड़ने पर लोग इस ऐप से लोन राशि प्राप्त करते जा रहे है ठीक उसी प्रकार आप भी आवेदन कर सकते है
Branch app से लोन लेने पर लगने वाली व्याज दर
ब्रांच ऐप कंपनी के तरफ से दवा दवा किया जाता है की वह लोन राशि पर दो प्रतिशत से लेकर 4 प्रतिसत तक की महीने की ब्याज दर लेती है अगर आप ब्रांच अप्प से लोन राशि की लिए आवेदन करते है तो आपके लोन राशि पर लगने वाली ब्याज दर लोन राशि तथा आपकी प्रोफाइल पर निर्भर करती है जब भी आप ब्रांच ऐप से लोन राशि के लिए अवदान करे तो ब्याज दर से जुड़ी सारी जानकरी जरूर हासिल कर लें वही सम्पूर्ण जानकारी आपको आवेदन करते समय भी बताई जाएगी तो उस जानकरी को जानने के बाद ही आपको लोन के लिए आवेदन करना है
Branch App से लोन लेने के लिए पात्रता
1 . ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे भी अधिक होना जरुरी है
2 . आपके पास बैंक खाता पासबुक पैन कार्ड तथा आधार कार्ड यह डाक्यूमेंट जरुरी है
3 . आपके पास स्मार्ट फ़ोन तथा उसमे इंटरनेट होना जरुरी है
4 . आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट्स जरुरी है
. आधार कार्ड
. बैंक खाता पासबुक
. शेल्फी
. पैन कार्ड
Branch App का लोन चुकाने के लिए समय
ब्रांच ऐप के माध्यम से आप एक महीने से लेकर 6 महीने तक लोन राशि ले सकते है अलग अलग किस्तों में आपका लोन राशि जमा करना होगा जब आप लोन राशि लेने के लिए ब्रांच एप में आवेदन करेंगे उस समय आपको समय दिया जायेगा लोन राशि चुकाने के लिए तो जितना भी समय में आप लोन राशि को जमा कर सकते है उतना समय का चयन करें और उस हिसाब से ही लोन राशि को जमा करें
ब्रांच आप से लोन लेने के फायदे
. ब्रांच ऐप में लोन के लिए आवेदन करने के तुरत बाद ही लोन राशि आपके खाते में भेज दिए जाते है
. कोई भी ब्यक्ति जिसे लोन चाहिए वह गूगल प्ल्ये स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकता है
. लोन के लिए आवेदन करने की प्रकिरिया पूरी तरह से ऑनलाइन है यानि की आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही लोन का आवेदन कर सकते है बिलकुल आसानी से
. आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार लोन राशि प्रदान की जाती है
ब्रांच ऐप से लोन लेने के नुकसान
. लोन राशि पर अत्यधिक ब्याज दर लगाई जाती है
. जितनी भी लोन राशि प्राप्त करेंगे उस पर प्रोसेसिंग फीस भी लगाई जाती है
ब्रांच ऐप से लोन कैसे ले ?
. ब्रांच ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर ब्रांच ऐप का ऍप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है
. अब ऍप्लिकेशन में मोबइल नंबर को उपयोग में लेकर साइनअप कर लेना है
. अब आपको लोन सेक्सन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है
. अब अपना जानकारी डाल दे उसमे जो मांग रहा है
. अब डॉक्यूमेंट्स तथा सेल्फी को अपलोड करने के लिए आपको कहा जा सकता है तो इन्हे आपको अपलोड कर देना है
. अब लोन लेने के लिए आपको दिखेगा तो किसी भी विकल्प को चयन करके अप्लाई करने वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
. इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा