Followers

True Balance Se Loan Kaise Le | Full Detail 2025

तो दोस्तों आज के इस के आर्टिकल में मई आपको बताने वाला हु की True Balance से लोन कैसे ले सारी जानकारी बताऊंगा आपको तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पड़ेंगे तो समझ आएगा 

True Balance से लोन लेने के लिए आपको True balance ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा 




True Balance app क्या है ?

True Balance का ऐप है | जिसको उपयोग में लेकर आप अपना मोबाईल रिचार्ज कर सकते है किसी भी प्रकार का के बिल का पेमेंट कर सकते है इसके अलावा अनेक आवासक कार्य पुरे कर सकते है वही इसी के साथ में इस ऐप लोन के लिए आवेदन की प्रकिर्या पूरी करके लोन राशि को भी प्राप्त कर सकते है 

True Balance से लोन कितना मिलता है 

True Balance ऐप के जरिये आप 1000 से लेकर 100000 तक लोन राशि ले सकते है  

इस लोन को लेने के लिए आपको लोन आवेदन करना होगा गूगल प्ल्ये स्टोर पर यह ऍप्लिकेशन उपलब्ध है वहा  से इस ऍप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते है और उस ऍप्लिकेशन को ओपन कर के लोन के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप ऍप्लिकेशन डाउनलोड नहीं कर पा रहे है तो मै इसका लिंक लास्ट में दे दूंगा जिससे आप बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते है 

True balance से कतनी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है 

true balance ऐप से लोन लेने के लिए आपको लोन का ब्याज भी चुकाना पड़ेगा और इसका समय अनुसार ब्याज दर अनुसार तय किया जायेगा | true balance ऐप से लिए जाने वाले लोन पर लगने वाली ब्याज दर 2.4 प्रतिसत से शुरू होती है यह महीने की वार्षिक ब्याज दर है  वही आपसे प्रोसेसिंग फीस भी लो जाती है जो 0 से लेकर 15 % तक रहती है अगर आप इस ऍप्लिकेशन में लोन के लिए आवेदन करते समय ब्याज दर तथा प्रोसेसिंग फीस की जानकारी स्क्रीन पर बताई जाती है तो उस जानकारी को अवश्य अपने ध्यान में रखें | 

True Balance से लोन लेने पर चुकाने के लिए मिलने वाला समय

लोन के लिए आवेदन करने पर आपको लोन को समय पर चुकाना भी होता है ट्रू बैलेंस ऍप्लिकेशन के द्वारा लोन राशि को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने तक समय दिया जाता है तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है तो आपको समय पर ही लोन चुकाना होगा लिए जाने वाली लोन राशि को चुकाने के लिए समय आपकी लोन राशि  के अनुसार कम ज्यादा भी हो सकता है जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तब आपको समय की जानकारी बताया जायेगा | 

True Balance से लोन के लिए क्या योग्यता होना चाहिए  

आपका न्यूनतम आयु  18 वर्ष जरूर होना चाहिए 

आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए 

आपका महीने का कमाई बैंक खाता में आना चाहिए 

आपके पास आधार कार्ड / बैंक अकाउंट तथा पैन कार्ड होना जरुरी है 

True Balance ऐप से लोन कैसे ले 

True Balance ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाये और अपने स्मार्टफोन में True बैलेंस ऍप्लिकेशन डाउनलोड करें 

अब आपको उस ऍप्लिकेशन को ओपन करना है उस ऍप्लिकेशन में अपना नंबर डाल के रसिटेशन कर ले 

अब आपको उस ऐप में होम पेज पर कैस लोन और लेवल लोन अप लोन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा वहां पर जिस प्रकार का लोन लेना चाहते उस पर क्लिक करे 

अब आवश्यक जानकारी को दर्ज करे तथा डॉक्यूमेंट्स का जानकारी भी भर दे उसमे 

अब डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दे उसके बाद बैंक डिटेल्स को भर दे 

इतना करने के बाद लोन अग्रीमेंट को एक्सेप्ट करें और लोन ऐप में सम्बिट  कर दे इतना करने के बाद लोन अप्रूवल को लेकर इतंजार करना है जिसके बाद में लोन राशि आपके बैंक खाता में भेज दिया जायेगा |   


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने